वाराणसी: काशी के सांसद एवं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय किया है। सेवा सप्ताह के चौथे दिन वाराणसी के रोहनिया विधान सभा के शुलटंकेश्वर मंदिर में पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मंदिरों की सफाई कर प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया गया । प्रदेश के प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वीं जन्मदिवस को पूरे देश में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें रक्तदान शिविर आंखों की जांच व चश्मे का वितरण दिव्यांगों के बीच फल वितरण स्वच्छता अभियान जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री कैबिनेट मंत्री विधायक व दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।