1. हिन्दी समाचार
  2. कृषि मंत्र
  3. उत्तर प्रदेश : मंत्री सूर्य प्रताप शाही नौ किसान जागरूकता रथ को रवाना किया

उत्तर प्रदेश : मंत्री सूर्य प्रताप शाही नौ किसान जागरूकता रथ को रवाना किया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तर प्रदेश : मंत्री सूर्य प्रताप शाही नौ किसान जागरूकता रथ को रवाना किया

कृषि मंत्री शाही ने लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से किसान जागरूकता रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

कृषि मंत्री ने कहा, यह रथ 08 जनपदों, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और ललितपुर में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करने के लिए भेजे जा रहे हैं।

यह जागरूकता रथ एक माह तक निरंतर अपने जनपदों में किसानों को इस योजना के प्रति जागरूक करेंगे।

उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण लेने वाले किसान यदि बीमा नहीं कराना चाहते तो उन्हें 31 जुलाई तक अपने ऋणदाता बैंक को इस आशय का प्रार्थना पत्र देना होगा।

यह जागरूकता रथ अपने-अपने जनपदों में पहुंचकर किसानों से सम्पर्क करेंगे और उन्हें योजना की शर्तों व लाभ के बारे में बताकर बीमा कराए जाने के प्रति उत्साहित करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...