मेरठ: शहर में विद्युत नगरीय वितरण खंड -2 के तहत हाईलाइन लॉस फीडरों पर मंगलवार को मॉर्निंग चेकिंग अभियान चलाया गया। तीन घंटे चली चेकिंग में टीमों ने नौ लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी। बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई। लोगों ने इस दौरान हंगामा कर चेकिंग कार्य रोकने का प्रयास किया।
अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी ने बताया कि रात में बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग को तीन टीमों का गठन किया गया। टीमों में अवर अभियंता परविंदर कुमार, सत्यप्रकाश को शामिल किया। टीमों ने चितेरा जवाहरनगर, विकास एन्क्लेव, भूसा मंडी में सघन चेकिंग अभियान चलाया। कुछ स्थानों पर लोगों ने चेकिंग का विरोध किया। चेकिंग टीमों के साथ पुलिस और विजीलेंस थी। इस कारण लोगों का विरोध ठहर नहीं सका। चेकिंग अभियान में नौ लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी। इनमें मीटरों में गड़बड़ी और सीधे कटिया डालकर बिजली चोरी के मामले पकड़े। अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी ने बताया कि बिजली चोरी के सभी नौ मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। बिजली चोरी रोकने और लाइन लॉस कम करने का अभियान जारी रहेगा।