1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौ दिनों से फेल नेटवर्क से बैंक का कार्य बन्द

नौ दिनों से फेल नेटवर्क से बैंक का कार्य बन्द

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
नौ दिनों से फेल नेटवर्क से बैंक का कार्य बन्द

क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत रजपुरा में स्थापित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा का नौ दिनों से फेल चल रहे नेटवर्क से बैंक का कार्य बन्द पड़ा है। क्षेत्रीय उपभोक्ता प्रतिदिन बैंक का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर दिन मायूसी ही हाथ आ रही है। इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय उपभोक्ता ममता, कमलेश, भागीरथी, विजय, अजय, सालिम, अवधेश, संतोष, संजय, कष्यप, शारिक, मंजू, कलावती, मनोरमा, रजावती, सुखिया का कहना है कि नौ दिनों से फेल चल रहे नेटवर्क में विभाग एकदम उदासीन बना हुआ है। इधर इस सम्बंध में यूनियन बैंक आफ इंडिया रजपुरा के शाखा प्रबंधक दोय्पायन भट्टाचार्य ने बताया कि शाखा के सिस्टम को चलाने के लिए यहां दो कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड एवं एयरटेल कम्पनी का सर्वर लगा है। मौके पर दोनों में खराबी आ गई थी। कम्प्लेन करने पर बीएसएनएल का ठीक हो गया, लेकिन एयरटेल द्वारा लगे सर्वर का ओडियू डिवाइस जल गया है। उसके लिए भी विभाग के उच्चधिकारियों को लिखित अवगत कराया गया है। जैसे ही डिवाइस आकर लग जायेगा, तत्काल शाखा का कार्य आरंभ हो जायेगा। इन्होंने यह भी कहा कि जब तक शाखा का सर्वर ठीक नहीं होता तब तब हमारे उपभोक्ता इस परिक्षेत्र में शाखा से अथराइज सीएसपी भिखारीपुर, इटौरा, चौबेपुर व देवलास से चेक आधारकार्ड से लेनदेन कर सकते हैं। यहां तक कि क्षेत्र में तमाम सीएसपी है जहां से आधारकार्ड से लेनदेन किया जा सकता है। इस पर भी उपभोक्ता को कोई अतिरिक्त चार्ज देने की आवश्यकता नहीं क्योंकि अन्य सीएसपी से भी लेनदेन करने में कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं कटता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...