1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर: दिन दहाड़े स्‍कूटी सवार मां-बेटी को घेरकर बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

गोरखपुर: दिन दहाड़े स्‍कूटी सवार मां-बेटी को घेरकर बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गोरखपुर: दिन दहाड़े स्‍कूटी सवार मां-बेटी को घेरकर बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

गोरखपुर:  शाहपुर के बसारतपुर में रविवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला और उसकी बेटी को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया, बेटी की हालत नाजुक है। शहर की नाकाबंदी कर पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।

बशारतपुर की रहने वाली निवेेदिता  रविवार की दोपहर में 18 वर्षीय बेटी डेलफीन के साथ स्कूटी से अपने मायके जा रही थीं। घर से कुछ दूर आगे बढ़ने पर राजीवनगर में आशियाना मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी।

गोली लगने से मां-बेटी सड़क पर गिर पड़ी, चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। डेविना मेजर प्राथमिक विद्यालय पिपराइच में प्रधानाचार्य थी।

स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पहुंची शाहपुर पुलिस परिवार वालों के साथ मां- बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां डॉक्टर ने निर्मला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना के कारण की जांच कर रही है। परिवार के लोग किसी के साथ दुश्मनी होने से इंकार कर रहे हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...