भदोही : जनता को राहत पहुंचाने की दिशा में शासन स्तर से करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है। लेकिन अधिकारी व ठेकेदार की मनमानी के चलते सरकार की हर उम्मीदों पर पानी फिर जा रहा है। ऐसा ही दृश्य इन दिनों महराजगंज-नेवढ़ियां मार्ग पर चकापुर के पास देखने को मिल रहा है। जहां जान हथेली पर रख बाइक सवार लकड़ी की पुलिया पार करने को विवश हैं। महराजगंज-नेवढ़ियां मार्ग पर चकापुर के पास बना पुलिया काफी जर्जर हो गई थी। क्षेत्रीय जनता की मांग पर औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने 27 लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण कार्य कराए जाने का प्रस्ताव पास कराया। बीते एक जून को विधायक ने निर्माणकार्य का शिलान्यास भी कर दिया । विभागीय अधिकारी की मौजूदगी में विधायक ने ठेकेदार से निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कराने की बात कही थी। लेकिन शिलान्यस को तीन माह गुजर गए लेकिन निर्माण कार्य के नाम पर जर्जर पुलिया निकालकर छोड़ दिया गया है। बांस-बल्ली व पटरा के सहारे बाइक व साइकिल सवार आवागमन कर रहे हैं। ऐसे में इधर से होकर गुजरने वाले बाइक सवार जान हथेली पर रखकर पटरे की पुलिया पार करने को विवश हैं। लकड़ी का पुलिया टूटी तो हदसा होना तय है। उपेक्षा का दंश झेल रही क्षेत्रीय जनता ने शीघ्र ही निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है।