1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पांच बच्चों समेत 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव: भदोही

पांच बच्चों समेत 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव: भदोही

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पांच बच्चों समेत 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव: भदोही

भदोही : कालीन नगरी में कोरोना का कहर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को पांच बालकों समेत 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1380 तक पहुंच चुकी है। जबकि महामारी के कारण अभी तक 24 लोगों की जान जा चुकी है। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मंगलवार को गोपीगंज 45 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय महिला, उसका आठ व पांच वर्षीय बेटा संक्रमित मिले। इसी तरह भदोही ब्लाक क्षेत्र के याकूबपुर गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, अभोली ब्लाक के कुढ़वा निवासी 39 वर्षीय युवक, ज्ञानपुर के असईपुर निवासी 28 वर्षीय महिला, नथईपुर निवासी 74 वर्षीय वृद्ध, पिपरी निवासी 39 वर्षीय युवक, अभोली के सदौपुर निवासी 15 वर्षीय किशोरी, उक्त गांव निवासी 35 वर्षीय युवक, भउरीयापुर निवासी एक वर्षीय बालक, शहर के पकरी सिविल लाइन रोड निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, अभोली ब्लाक के सदौपुर निवासी 32 वर्षीय महिला, उक्त गांव निवासी 36 वर्षीय महिला व 18 वर्षीय युवती संक्रमित मिले हैं। कहा कि इसी तरह सुरियावां ब्लाक के करियांव निवासी 23 वर्षीय युवक, सुरियावां के ही बगही गांव निवासी 35 वर्षीय महिला, उक्त गांव निवासी 37 वर्षीय युवक, करियांव निवासी 45 वर्षीय महिला, लालीपुर निवासी 25 वर्षीय महिला, डीघ के तिलंगा गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, उक्त गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर, 12 व 11 तथा नौ वर्षीय बालक भी संक्रमित मिले। कहा कि मरीजों को अस्पताल भेजवाने के साथ ही कुछ को शर्तों के साथ होम आइसोलेट होने की सुविधा दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...