1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ज्वैलरी को खुशबूदार बनाने के नाम पर महिलाओं से कुंडल ठगे

ज्वैलरी को खुशबूदार बनाने के नाम पर महिलाओं से कुंडल ठगे

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बरेली: सराफ की दुकान पर अपने जेवर जुड़वाने जा रही दादी, पोती को कार सवार दो ठगों ने रास्ते में रोककर कान में पहने कुंडलों से हमेशा खुशबू आने का झांसा देकर कुंडल उतरवा लिए और लेकर फरार हो गए। मामले की तहरीर दी गई है।

कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सराफत अंसारी की मां बिलता बेगम और बेटी गुल्फ़सा जेवर जुड़वाने सर्राफ की दुकान पर जा रही थीं।

रास्ते में कब्रिस्तान के पास पीलीभीत हाईवे पर उन्हें दो युवकों ने रोका और दादी-पोती से मस्जिद का पता पूछने के बहाने बातों में फंसा लिया। ठगों ने उनसे 1 रुपये का सिक्का मांगा और अपने हाथ में लेकर वापस कर सूंघने को कहा। जिस पर सिक्के में से खुशबू आई। फिर ठगों ने दोनों से कुंडल देने को कहा और बताया कि जीवनभर इनसे खुशबू आती रहेगी। दोनों उनकी बातों में आ गईं और कुंडल उतारकर ठगों को दे दिए। ठगों ने कुण्डलों को कागज में बंद करके महिलाओं के हाथ में दिए और कहा कि नल पर जाकर पाक हो लो। उनके घूमते ही ठग एक कार में बैठकर फरार हो गए। उन्होंने कागज खोलकर देखा तो उसमें मिट्टी निकली।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...