आगरा : थाना नसीरपुर के गांव अब्बासपुर में खेत की रखवाली कर रहे किसान को गोवंश ने टक्कर मार दी। इससे किसान तालाब में गिरा। तालाब में डूबे रहने के चलते उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस किसान के शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
रामधनी 40 पुत्र साहब सिंह निवासी अब्बासपुर थाना नसीरपुर शनिवार को अपने खेत की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान गोवंश खेत में घुस आए तो किसान गोवंश को भगाने के लिए प्रयास करने लगा। अचानक से गोवंश किसान पर आक्रामक हो गए। गोवंश ने किसान को दौड़ा लिया। तालाब के निकट गोवंश ने किसान को उठाकर पटक दिया। इससे किसान तालाब में गिरा और अचेत हो गया।
जब किसान काफी देर तक घर नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। देर रात तक परिजन और ग्रामीण किसान को खोजते रहे। रविवार को किसान का शव तालाब में मिला। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोने-बिलखने लगे। प्रधान मंसाराम यादव ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मामले की थाना में तहरीर दी है।