हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन खुलेआम काम कर रहे है और पाकिस्तान कार्यवाही के नाम पर बस कागज़ी खानपूर्ति कर रहा है। ये दावा अमेरिका विदेश विभाग की एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट में किया गया है।
इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान अब भी आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना है क्योंकि उसने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
‘कंट्री रिपोर्ट ऑन टेरेरिज्म 2019’ के नाम से जारी इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि आतंकी गुटों को आज भी फंडिंग मिल रही है।
भारत और अफगानिस्तान के लिए जो आतंकी गुट खतरा है उन पर भी पाकिस्तान ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
अमेरिका ने आरोप लगाए है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर दिखावे की कार्रवाई हुई। लेकिन, जैश के सरगना मसूद अजहर और साजिद मीर अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।