भारत में कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। अब इस देश में रोज़ मिलने वाले मरीजों की तादात अमेरिका और ब्राज़ील से अधिक हो गई है।
आपको बता दे कि भारत में पिछले 24 घंटे में 57 हज़ार के करीब मामले सामने आये है जो की दुनिया के किसी भी देश में नहीं मिले है।
बीतें दिन 56,282 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं और 904 लोगों की मौत भी हुई है जबकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 55,100 और 54,685 मामले आए है।
देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 19 लाख 64 हजार 536 हो गई है और इनमें पांच लाख 95 हजार एक्टिव केस हैं तो वहीं 13 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
अब तक 40 हजार 699 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और इसके साथ भारत में संक्रमण से मौत की दर यानी मृत्यु दर भी 2.07% हो गई है।
ज्ञात हो, 5 अगस्त तक भारत में अब तक 2,21,49,351 सैंपल टेस्ट किए गए है, वहीं 5 अगस्त को एक दिन में 6,64,949 सैंपल टेस्ट किए गए है।