1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी : मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल से जरिए वीडियो कांफ्रेंसिग अदालत में उपस्थित

यूपी : मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल से जरिए वीडियो कांफ्रेंसिग अदालत में उपस्थित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी : मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल से जरिए वीडियो कांफ्रेंसिग अदालत में उपस्थित

एमपीएमएलए कोर्ट के विशेज जज पवन कुमार राय ने जेलर से गाली-गलौज व जानमाल की धमकी देने के मामले में अभियुक्त मुख्तार अंसारी की ओर से अंतिम बहस के लिए पांच दिसंबर की तारीख तय की है।

उन्होंने तत्कालीन अपर महानिरीक्षक कारागार को धमकी देने के एक दूसरे मामले में बचाव साक्ष्य पेश करने के लिए भी पांच दिसंबर की तिथि नियत की है। शुक्रवार को विशेष अदालत में इन दोनों मामलों की सुनवाई हुई।

इस दौरान अभियुक्त मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल से जरिए वीडियो कांफ्रेंसिग अदालत में उपस्थित रहे।

28 अप्रैल, 2003 को लखनऊ के जेलर एसके अवस्थी ने थाना आलमबाग में मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने का आदेश देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

साथ ही उनके साथ गाली गलौज करते हुए मुख्तार ने उन पर पिस्तौल भी तान दी थी। जबकि एक मार्च, 1999 को तत्कालीन अपर महानिरीक्षक कारागार एसपी सिंह पुंढीर ने थाना कृष्णानगर में दर्ज कराई थी।

विशेष अदालत में मुख्तार अंसारी के इन दोनों मामलों के अलावा थाना हजरगंज से संबधित गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की भी सुनवाई हुई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...