दिल्ली में हुई हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के कांस्टेबल अंकित शर्मा के परिजन आज उनका अस्थि कलश लेकर मुजफ्फरनगर स्थित शिव चौक पर पहुंचे जहां सैकड़ों लोगों ने फूल मालाओं से आईबी अंकित शर्मा के अस्थि कलश को श्रद्धांजलि अर्पित की, और इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया।
बता दें कि, जब अंकित शर्मा के परिजन उनका अस्थि कलश लेकर शहर के प्रमुख चौराहे शिव चौक पर पहुंचे तो पूरा माहौल गमगीन हो उठा बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी अपने जिले के इस बेटे की अस्थियों को श्रद्धांजलि देने के लिए दौड़ पड़े और सारा वातावरण गगनभेदी नारों से गूंज उठा। हर तरफ सिर्फ एक ही आवाज सुनाई पड़ रही थी जब तक सूरज चांद रहेगा अंकित तेरा नाम रहेगा अंकित शर्मा अमर रहे।
जैसे नारों से लोगों ने अंकित शर्मा के परिजनों को ढांढस बंधाया अंकित शर्मा के परिजनों की अगर बात करे तो उन्होंने सरकार से मांग की पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा में मारे गए उनके बेटे अंकित शर्मा को शहीद का दर्जा सरकार को देना चाहिए। जिसकी वो पुरजोर मांग कर रहे हैं, और इस संबंध में उन्होंने कल एक अपील वीडियो भी वायरल की है जो सरकार की चौखट तक उनकी आवाज पहुंचाने का काम करेगी।
भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल हो या समाजवादी पार्टी के जिला के नेता व कार्यकर्ता और काफी हिंदूवादी संगठन के लोग भी भारी में मौजूद रहे। इस बीच उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल ने कहा कि, जिस प्रकार से लगातार धरना और धरने के बाद जब धरना उठने का नंबर आया तो लोगों ने उपद्रव कर पूरी दिल्ली को आग में झोंकने का काम किया और इतनी बड़ी संख्या में लोग मौत का शिकार हुए निश्चित तौर पर यह दर्दनाक हादसा दिल्ली के अंदर हुआ है।