यूपी करोना कहर जारी,अब तक हुआ कुल 88.26 लाख लोगों का टेस्ट
लखनऊ : यूपी में मंगलवार को 5,722 नए कोरोना रोगी मिले, वहीं, 6,589 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस तरह लगातार पांचवें दिन तक मिले संक्रमित मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है।
प्रदेश में अब एक्टिव केस 63,148 बचे हैं। प्रदेश में अब तक कुल 3,64,534 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 2,96,183 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। वहीं अब रिकवरी रेट बढ़कर 81.25 फीसद हो गया है।
मंगलवार को 77 और लोगों की मौत के साथ अब तक 5,212 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1.50 लाख नमूनो की जांच की गई और अब तक कुल 88.26 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
अभी तक 3.72 लाख मेडिकल टीमों की मदद से 12.18 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा चुकी है। प्रदेश में बीते एक सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक 10,942 मरीजों के बड़े आपरेशन किये गए हैं।
वहीं बीते साल इसी अवधि में 14,826 मरीजों के बड़े आपरेशन किए गए थे। बीती 20 सितंबर को एक दिन में सरकारी अस्पतालों में 7,039 गर्भवती महिलाओं का प्रसव करवाया गया। इसमें 6,871 बच्चे नार्मल डिलेवरी से और 168 बच्चे आपरेशन से हुए।