1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रायबरेली: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

रायबरेली: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
रायबरेली: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोच लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट आदि कई घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश मुकेश सोनकर बाइक से बछरावां-बहराइच राजमार्ग से होकर जा रहा था।

जिससे पुलिस ने शातिर बदमाश को घेर लिया। बदमाश खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिससे पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया।

आपको बता दें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने पहुंचकर उसे दबोच लिया। वहीं बदमाश की फायरिंग में पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...