उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है और 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। बता दें कि यह उपचुनाव 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल है। लिहाजा सभी पार्टियां दमखम के साथ मैदान में हैं।
तो वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अक्टूबर को उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे के लिए प्रशासन पूरी तरह एलर्ट हैं। उनकी चाक चौबंद सुरक्षा के लिए प्रशासन तैयारियां करने में जुट गया है।
बांगरमऊ से बीजेपी ने पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार को उम्मीदवार बनाया है। उन्नाव गैंगरेप मामले में घिरे कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद से बांगरमऊ सीट खाली है। सेंगर बीजेपी के टिकट पर ही जीतकर आए थे।
कांग्रेस ने यहां से आरती बाजपेई को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बसपा की ओर से महेश पाल चुनावी मैदान में हैं। समजावादी पार्टी ने सुरेश कुमार पाल को उम्मीदवार बनाया है।