1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर

यूपी: पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी: पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर

यूपी: पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर

यूपी की कुल 59,163 ग्राम पंचायतों के मौजूदा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो रहा हैं। वहीं, 3 जनवरी 2021 को जिला पंचायत अध्यक्ष जबकि 17 मार्च को क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा हैं।

ऐसे में प्रदेश में एक साथ तीनों पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी ने अपने सिंबल या फिर पार्टी अधिकृत प्रत्याशी उतारने की दिशा में मन बना लिया हैं।

बीजेपी ने पंचायत चुनाव के जरिए गांव स्तर पर नेतृत्व तैयार करने के लिए ग्राम प्रधान तक के चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई हैं।

फरवरी 2021 में हो सकते है चुनाव

जानकारी सामने आ रही है कि यूपी में पंचायत चुनाव फरवरी में हो सकते हैं। इसके लिए वोटर लिस्ट का काम दिसंबर के आखिरी में पूरा करने लेने की डेड लाइन निर्वाचन आयोग ने तय कर रखी हैैं। इसी के साथ पंचायतों के परिसीमन का काम भी चल रहा हैैं।

बीजेपी प्रवक्ता डॉ चन्द्रमोहन का कहना है कि प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पार्टी के लिए काफी अहम हैं। इसीलिए बीजेपी ने तय किया है कि पंचायत चुनाव में अपने अधिकृत उम्मीदवार उतारेगी। पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश भर में जिला संयोजक को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा छह मंत्रियों को चुनाव की जिम्मेदारी दी गई हैं।

डॉ. चन्द्रमोहन ने ये भी बताया है कि छह मंत्री और मंडल प्रभारी पंचायत चुनाव की कमान संभालेंगे, जिसमें भी चुनाव शब्द जुड़ा हैं। उसे बीजेपी हर हाल में लडे़गी। हमारे लिए कोई चुनाव छोटा बड़ा नहीं हैं। यूपी में ऐसे बहुत सारे चुनाव हैं, बीजेपी जिन्हें पहली बार लड़ रही है. शिक्षक कोटे का एमलएसी चुनाव हो, गन्ना समिति का चुनाव हो या फिर पंचायत चुनाव बीजेपी यूपी के सभी चुनाव में पूरी ताकत से लड़ने का फैसला कर चुकी हैं। पंचायत चुनाव के जरिए हर में नेतृत्व खड़ा करना बीजेपी का मकसद हैं। बीजेपी ग्राम प्रधान स्तर तक के चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।

उन्होने बताया कि बीजेपी ने पंचायत चुनाव फतह के लिए जिलों में संयोजक तैनात कर दिए हैं, जो गांव-गांव दस्तक देकर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने ग्राम प्रधान के लिए मजबूत प्रत्याशी की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, इस पर मंडल प्रभारी के मुहर के बाद ही उसे अधिकृत उम्मीदवार बनाया जाएगा. फिलहाल गांव स्तर पर पंचायत चुनाव मजबूती के साथ लड़ने वाले नेता को देखा जा रहा हैं।

बीजेपी के लिए दूसरी बड़ी बात ये है कि विपक्ष अभी तय नहीं कर पा रहा है कि पंचायत चुनाव में अधिकृत उम्मीदवार के साथ उतरा जाए की नहीं। सपा ने जिला पंचायत चुनाव को पार्टी स्तर पर लड़ने की तैयारी कर रही है, लेकिन बसपा ने अभी इस दिशा में कोई फैसला नहीं किया हैं। हालांकि, जिला पंचायत चुनाव बसपा पहले लड़ चुकी हैं। वहीं, कांग्रेस ने जिला पंचायत चुनाव तो पार्टी स्तर पर लड़ने का फैसला किया है और ग्राम प्रधान के चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी उतारने को मन बना रही हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...