जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मुहल्ला फरसोलियाने का है, जहां पर एक दिन पहले किराए मे रहने आए युवक और युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
तो वही मकान मालिक का कहना है कि दिन भर से मकान का दरवाजा बंद था, जिससे उसे शक हुआ तो उसने पहले दरवाजे की कुंडी बजाई जब दरवाजा नहीं खुला तो जंगले के झांकने से पता चला कि दोनों एक ही फांसी के फंदे पर झूल रहे हैंआनन-फानन में मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई।घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे पुलिस मौत के कारण का राज जानने में जुटी हुई है तो वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक दोनों ही दूर के रिलेशन में एक दूसरे के रिश्तेदार हैं।