1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान, गर्मी आने पर कम होंगी तेल की कीमतें

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान, गर्मी आने पर कम होंगी तेल की कीमतें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान, गर्मी आने पर कम होंगी तेल की कीमतें

रिपोर्ट : मदन मोहन शर्मा / मोहम्मद आबिद
वाराणसी: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे हुए हैं जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम और बाबा काल भैरव का विधिवत दर्शन-पूजन का आशीर्वाद लिया।बाबा काल भैरव में दर्शन-पूजन के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बात की और इस दौरान उन्होंने कहा की देश में शांति और अमन के लिए बाबा से प्रार्थना की गई है।

वहीं इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने बंगाल के मुद्दे पर बोलते हुए कहा की बंगाल में चुनावा होने वाले हैं और आने वाले समय में बंगाल में सत्ता परिवर्तन होगी और ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर किया जाएगा और आने वाले समय में बंगाल की जनता बीजेपी को बहुमत देगी। बंगाल में जब भी चुनाव होगा परिवर्तन जरूर देखने को मिलेगा।

 

वहीं दूसरी तरफ देश में बढ़ती तेल की कीमतों पर बोलते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है की यूरोपियन देशों में जिस तरह से ठंड बढ़ी है जिसके कारण पेट्रो पदार्थों की कीमतें तेजी से बढ़ी है जिसका असर देश मे तेज गति से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ी है।

धर्मेंद्र प्रधान का कहना है की उम्मीद जताई जा रही है की जैसे जैसे ठंडी कम होगी तेल की कीमतें भी कम होंगी। देश में कोरोना काल मे जिस तरह केंद्र और राज्य सरकारें जिस तरह से देशवासियों की चिंता की जिसका प्रभाव अर्थव्यवस्था पर पड़ा, अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है।

 

 

 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...