1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UK NEWS: युवा धर्म संसद कार्यक्रम में हुए शामिल , सीएम धामी ने युवाओं को दिया संदेश

UK NEWS: युवा धर्म संसद कार्यक्रम में हुए शामिल , सीएम धामी ने युवाओं को दिया संदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पतंजलि ऑडिटोरियम में आयोजित युवा धर्म संसद कार्यक्रम में भाग लेते हुए युवाओं को संबोधित किया।

By: Priya Tomar 
Updated:
UK NEWS: युवा धर्म संसद कार्यक्रम में हुए शामिल , सीएम धामी ने युवाओं को दिया संदेश

UK NEWS: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पतंजलि ऑडिटोरियम में आयोजित युवा धर्म संसद कार्यक्रम में भाग लेते हुए युवाओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सेवा संस्थानम द्वारा आयोजित चतुर्थ युवा धर्म संसद में पहुंचे। जहां उन्होंने सभी महानुभावों तथा युवा शक्ति का देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 सितम्बर 1893 में स्वामी विवेकानन्द जी द्वारा अमेरिका के शिकागो शहर में दिए गए। उनका मानना है कि यह कार्यक्रम देश की युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए अवश्य ही प्रेरित करेगा क्योंकि यह संसद निष्ठावान और जागरूक नागरिकों के निर्माण के लिए कार्य करती है।

युवा भारत देश का भविष्य: धामी

सीएम धामी ने कहा कि आज भारत एक युवा देश के रूप में जाना जाता है और यदि देश के युवा सही दिशा में कार्य करेंगे तो निश्चित ही इससे हमारा देश पुनः विश्व गुरू के पद पर आसीन होगा।

भारत देश को विश्व गुरू बनाने तथा वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेनी होगी।

सभी युवाओं को लेना होगा संकल्प

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा विकल्प रहित संकल्प होना चाहिए ताकि संकल्प में विकल्प ले आते हैं तो संकल्प वहीं पर समाप्त हो जाता है। हमारे रास्ते बदल जाते हैं, मंजिल हमसे दूर हो जाती है और सपने हम से रूठ जाते हैं।

इस दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय संस्कृति को संपूर्ण विश्व में पहचान मिल रही है इसी राह में भारतीय सनातन संस्कृति की अनमोल धरोहर योग और प्राणायाम को पूरा विश्व अपना रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...