1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. UK NEWS: क्या वक्फ बोर्ड उत्तराखंड में बन गया है लूट का जरिया? जानिए क्या है वक्फ बोर्ड?

UK NEWS: क्या वक्फ बोर्ड उत्तराखंड में बन गया है लूट का जरिया? जानिए क्या है वक्फ बोर्ड?

उत्तराखंड के वक्फ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स ने स्वयं वक्फ बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाया है। अब इस मामले में सरकार से CBI जांच की मांग की है।

By: Priya Tomar 
Updated:
UK NEWS: क्या वक्फ बोर्ड उत्तराखंड में बन गया है लूट का जरिया? जानिए क्या है वक्फ बोर्ड?

UK NEWS: उत्तराखंड के वक्फ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स ने स्वयं वक्फ बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाया है। अब इस मामले में सरकार से CBI जांच की मांग की है।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने संसद में पेश होने वाले वक्फ बोर्ड को लेकर इस पर संशोधन बिल का समर्थन किया है।

चैयरमेन शादाब शम्स ने जांच की मांग की

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चैयरमेन शादाब शम्स ने वक्फ बोर्ड में बड़े घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच करवाने की मांग रखी। चैयरमेन ने कहा कि आज वक्फ बोर्ड लूटने का अड्डा बना हुआ है।

जहां अब तक तमाम चैयरमेन आए और चले गए उनकी ओर से वक्फ बोर्ड में किसी भी प्रकार का कोई सुधार का कोई काम नही किया गया। बल्कि बोर्ड की करोडों की भूमि को खुर्दबुर्द करने का काम किया गया है।

जानिए क्या है वक्फ बोर्ड?

वक्फ एक अरबी भाषा का शब्द है। इसका अर्थ खुदा के नाम पर अर्पित वस्तु या परोपकार के लिए दिया गया धन होता है। इस बोर्ड में चल और अचल संपत्ति को शामिल किया जाता है।

इस दौरान कोई भी मुस्लिम अपनी संपत्ति वक्फ बोर्ड को दान कर सकता है। इसमें कोई भी संपत्ति वक्फ घोषित होने के बाद गैर-हस्तांतरणीय हो जाती है।

भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है संशोधन

भारत सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड अधिनियम में बड़ा संशोधन किया जा रहा है। इस दौरान केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद ही तमाम विपक्षी दल के नेताओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिए।

वहीं दूसरी ओर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है कि भारत सरकार वक्फ बोर्ड में संशोधन करने का निर्णय लिया है। वह स्वागत योग्य है। इससे पहले भी तत्कालिन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने देशभर के वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों के साथ बैठक कर इस मामले पर चर्चा की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...