1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. UJJAIN NEWS: उज्जैन के स्वच्छ औद्योगिक पार्क को स्वच्छता के मामले में मिला पहला स्थान

UJJAIN NEWS: उज्जैन के स्वच्छ औद्योगिक पार्क को स्वच्छता के मामले में मिला पहला स्थान

देशभर में भारत को स्वच्छ बनाने की मुहिम चल रही है। वहीं पीएम के निरंतर प्रयास से स्वच्छ भारत अभियान देशभर में चलाया जा रहा है। इसी कडी में पर्रावरण की ओर ध्यान देते हुए उज्जैन को स्वच्छ औद्योगिक पार्क का पहला स्थान देते हुए अवॉर्ड मिला है।

By: Priya Tomar 
Updated:
UJJAIN NEWS: उज्जैन के स्वच्छ औद्योगिक पार्क को स्वच्छता के मामले में मिला पहला स्थान

UJJAIN NEWS: देशभर में भारत को स्वच्छ बनाने की मुहिम चल रही है। वहीं पीएम के निरंतर प्रयास से स्वच्छ भारत अभियान देशभर में चलाया जा रहा है। इसी कडी में पर्रावरण की ओर ध्यान देते हुए उज्जैन को स्वच्छ औद्योगिक पार्क का पहला स्थान देते हुए अवॉर्ड मिला है।

उज्जैन को मिला पहला स्थान

उज्जैन को स्वच्छता के मामले मे देशभर में पहला स्थआन प्राप्त हुआ है। वहीं पहली रैंकिंग आने पर सभी को स्वच्छ औद्योगिक पार्क होने से गौरवांवित महसूस हुआ दरअसल,इसमें रैकिंग प्राप्त करने के लिए सबसे पहले इसमें पंजीकरण करना होता है।

इसक साथ ही उज्जैन के साथ अन्य 18 राज्यों के 140 औद्योगिक पार्कों का पंजीकरण किया गया। इसमें ऑनलाइन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। जिसमें की बाद में इसका निरीक्षण एक टीम द्वारा किया जाता है फिर उसके बाद कोई फैसला लिया जाता है।

दस्तावेज और निरीक्षण के आधार पर दिए जाते है अंक

रैंकिंग के लिए सबसे पहले जिस किसी भी स्थान को रैंकिंग में शामिल किया गया है । उसके लिए आनलाइन पंजीकरण करना होगा इसके साथ ही इसके अंतिम चरण में फैसला दस्तावेजों और साइट के निरीक्षण के आधार पर अंक दिए जाते है। वहीं इसके बाद किसी भी क्षैत्र की रैंकिंग तय की जाती है। इस दौरान विशेष आयोजन किए जाते है जिसमें उस क्षैत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...