1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. ट्रंप ने अपनी रैली में किया पीएम मोदी का जिक्र : पढ़िए क्या कहा !

ट्रंप ने अपनी रैली में किया पीएम मोदी का जिक्र : पढ़िए क्या कहा !

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ट्रंप ने अपनी रैली में किया पीएम मोदी का जिक्र : पढ़िए क्या कहा !

चुनाव की तैयारियों में जुटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर किए गए उनके शानदार काम की तारीफ की है।

वहीं स्वाइन फ्लू को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी व डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन पर निशाना साधा है।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब तक सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले अमेरिका में सामने आए हैं जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। टेस्टिंग के मामले में भारत सिर्फ अमेरिका से पीछे है।

ट्रंप ने नेवादा के रेनो शहर में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा, ‘अब तक हमने भारत की तुलना में ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट किए हैं। टेस्टिंग के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे पायदान पर है।

हमने भारत से 4.4 करोड़ टेस्ट अधिक किए हैं। भारत की आबादी डेढ़ अरब है। पीएम मोदी ने फोन किया और कहा कि टेस्टिंग को लेकर आपने क्या शानदार काम किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...