1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब का इस्तीफा, कही ये बात, पढ़ें

त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब का इस्तीफा, कही ये बात, पढ़ें

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बिप्लब कुमार देव के अचानक इस्तीफे की खबर ने राष्ट्रीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब का इस्तीफा, कही ये बात, पढ़ें

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बिप्लब कुमार देव के अचानक इस्तीफे की खबर ने राष्ट्रीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। बिप्लब कुमार देव की छवि त्रिपुरा में बड़े बीजेपी नेता के तौर पर रही है।

पिछले दिनें बिप्लब कुमार देव ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। माना जा रहा है पार्टी नेतृत्व के इशारे पर ही बिप्लब कुमार देव ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम त्रिपुरा में बीजेपी विधायकों की मीटिंग होगी जिसमें नए सीएम के नाम पर फैसला होगा। बीजेपी नेतृत्व की तरफ से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े प्रेक्षकों के तौर पर बैठक में शामिल होंगे

बिप्लब कुमार देव ने कहा- पार्टी हर चीज से बड़ी है। मैने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी के लिए काम किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और फिर सीएम रहते हुए मैने त्रिपुरा की जनता के साथ इंसाफ करने की कोशिश की।

मैने राज्य में शांति, सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करते हुए कोरोना काल के दौरान उसके असर से राज्य को मुक्त रखने का प्रयास किया।  अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा- हर चीज एक तय वक्त के लिए ही आती है। हम भी उस तय वक्त के भीतर ही काम करते हैं। मुझे सीएम या किसी और पद पर कही भी भेजा जाता है तो मैं उसके लिए तैयार हूं।

केंद्रीय मंत्री यादव और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तावड़े पहले से ही त्रिपुरा में हैं और विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि उनके अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद सोनकर बैठक में शामिल होंगे। देब ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्यपाल एसएन आर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। देब ने अगरतला में राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद यह घोषणा की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...