ओलंपिक का आयोजन 25 जुलाई से 9 अगस्त के बीच 2020 में किया जाना था पर कोरोना महामारी फैलने की वजह से इसे एक साल स्थगित कर दिया गया। अब इसे 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच 2021 में कराया जाएगा।
जापान सरकार इस खेलों के महाकुंभ को लेकर काफी उत्हासित है। आखिरी वक्त में तमान विषेशज्ञों की राय लेने के बाद ही 2020 का ओलंपिक स्थगित किया गया था। अब टोक्यो ओलंपिक 2021 खेलों की मशाल रिले की शुरुआत अगले साल 25 मार्च को फुकुशिमा प्रायद्वीप के जे विलेज ट्रेनिंग सेंटर से शुरू होगी और यह 121 दिनों तक जापान के सभी 47 प्रांत से गुजरेगी।
आइओसी ने कहा कि मशाल नौ जुलाई को टोक्यो के ओलंपिक स्टेडियम में पहुंचेगी और 23 जुलाई को उद्घाटन समारोह के लिए इसे रखा जाएगा। इस आयोजन में लगभग 10000 मशाल धारकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।