रिपोर्ट:खुशी पाल
उत्तराखंड(Uttarakhand) में चुनाव प्रचार रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड में मौजूद रहेंगे। अपनी पार्टी भाजपा की ओर से पीएम मोदी आज उत्तराखंड में रैली करेंगे। आपको बता दें कि चुनाव मैदान में उतरे सभी पार्टी के कार्यकार्ता चाहते है कि पीएम मोदी भाजपा की ओर से उत्तराखंड में जनसभा करें।
यह भी पढ़ेें: ममता बनर्जी कल आएंगी लखनऊ, 8 फरवरी को अखिलेश के साथ करेंगी वर्चुअल रैली
हालांकि भाजपा के नेताओं का कहना है कि 2017 की तरह इस बार पार्टी कुछ पीछे चल रही है। इस समस्या से निपटने के लिए भाजपा के नेताओँ ने इस बार चुनावी रणनीति बहल दी है। इस बार पार्टी उत्तराखंड में मोदी की वाह-वाह कर रही है। मोदी के नारे लगाए जा रहे है।
वही, आपको बता दें कि भाजपा ने देश में होने वाले पांचो विधानसभा क्षेत्रो में मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम को दोबारा से तय किया गया है। इसके अलावा 7 फरवरी को वो हरिद्वार लोकसभा सीट में वर्चुअल रैली भी संबोधन करेंगे। बता दें कि भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मोदी की चुनावी रैली कराने की भी तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि देश के 5 राज्यो में होने वाले चुनावो का आगाज हो चुका है। वहीं, इन चुनावो की प्रक्रिया प्रोसेस में है। वहीं, 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए सिर्फ 8 दिन शेष है। आपको बता दें कि सभी उत्तराखंड की भाजपा पार्टी पूरी कोशिश कर रही है कि चुनाव प्रचार के अब इन अंतिम दिनों में चुनाव प्रचार काफी बेहतर हो इसके अलावा पार्टी पूरी कोशिश कर रही है कि चुनाव के अंतिम दिनों में पीएम मोदी की जनसभाएं कराई जाए।
इसके अलावा, चुनाव के अंतिम दिनों में उत्तराखंड के क्षेत्रो में पार्टी ने पीएम मोदी रैलियां करेंगे। वहीं, पीएम मोदी की हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, अल्मोड़ा और पौड़ी लोकसभा सीटों में वर्चुअल कार्यक्रम तय किए हैं। आपको मोदी बता दें कि अपनी पार्टी भाजपा का प्रचार करने के लिए पीएम मोदी 7 फरवरी को हरिद्वार, आठ को नैनीताल, नौ को टिहरी, 10 को अल्मोड़ और 11 फरवरी को पौड़ी लोकसभा सीट में वर्चुअल रैली संबोधित करेंगे।
प्रधासमंत्री मोदी की वर्चुअल रैली में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगे। ताकी रैली में मौजूद सभी कार्यकार्ता मोदी का भाषण सुन सके।