1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इस हिरोइन की एंट्री से गोविंदा की लाइफ में आया भूचाल, पत्नि ने दी अभिनेता को धमकी

इस हिरोइन की एंट्री से गोविंदा की लाइफ में आया भूचाल, पत्नि ने दी अभिनेता को धमकी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
इस हिरोइन की एंट्री से गोविंदा की लाइफ में आया भूचाल, पत्नि ने दी अभिनेता को धमकी

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई दिल्ली: अपनी एक्टिंग , डांस और डायलॉग डिलीवरी से कई दशकों तक लोगों को एंटरटेन करने वाले गोविंदा शादी से पहले अभिनेत्री नीलम से प्यार करते थे औऱ शादी भी करना चाहते थे। लेकिन अपनी मां  की  पसंद के आगे गोविंदा हार गये। उन्होंने नीलम को भुलाकर सुनीता से शादी कर अपना घर बसा लिया । लेकिन गोविंदा की शादी की खबर को फिल्म इंडस्ट्री में कई सालों तक छिपा कर रखा गया था। करीब दो दशकों तक अपनी वाइफ और बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे गोविंदा की लाइफ में 20वीं सदी में फिर से भूचाल आ गया था। ये भूचाल किसी तूफान से नहीं बल्कि पति-पत्नि के बीच किसी तीसरे की एंट्री से आया था। क्या आप जानते है कि ये तीसरा कौन था। ये तीसरी शख्स थी खंडाला गर्ल रानी मुखर्जी।

दरअसल, साल 2000 में रानी मुखर्जी औऱ गोविंदा की फिल्म हद करदी आपने रिलीज हुई थी। और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों काफी क्लोज आ गये थे। इसके बाद चलो इश्क लड़ाए और प्यार दिवाना होता है कि शूटिंग के दौरान ये नजदीकी औऱ भी बढ़ गयी थी। खबर तो यहां तक थी कि गोविंदा और रानी मुखर्जी कहीं किसी होटल में साथ रह रहे थे। और एक बार गोविंदा तो नाइट सूट में पकड़े भी गए थे। रानी मुखर्जी गोविंदा से शादी करना चाहती थी। पर समस्या वहीं पुरानी गोविंदा का शादीशुदा होना। इसीलिए बात आगे नहीं बढ़ पायी, जैसे ही ये बात गोविंदा की पत्नी सुनिता को मालूम हुई सुनिता परेशान हो गयी। और उन्होंने गोविंदा को घर छोड़ने की धमकी देदी। वाइफ की धमकी और परिवार के प्रेशर की वजह  से गोविंदा वापस अपनी वाइफ सुनिता के पास लौट आये और इस तरह एक परिवार बिखरने से बच गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...