रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: किसी भी जानवरो में इंसान सबसे ज्यादा कुत्तों से लगाव रखता है। इतना ही नहीं कुत्ता इंसानों का बेस्ट फ्रैंड भी माना जाता है। एक रिसर्च की मानें तो ये बात सिद्ध हो चुकी है, कि जानवरों के साथ समय बिताने से इंसान पर सकरात्मक प्रभाव पड़ता है।
लोग कई ब्रीड्स के डॉग मोटा पैसा खर्च कर अपने घर लाते हैं। वहीं कुछ लोगो को कुत्तो को खरीदने की बजाए उन्हें अडॉप्ट करने की अपील की जाती है। एक मामला ब्रिटेन से सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। आपको बता दें कि ब्रिटेन की रहने वाली 25 साल की एक लड़की की नजर जब अपने घर के नजदीक सड़क पर घूम रहे कमजोर से कुत्ते पर पड़ी, तो वो उसे अपने घर ले आई। लेकिन उसको क्या पता था कि वो अपने साथ मौत लेकर आ रही है….?
आपको बता दें कि यो मामला बर्मिंघम का है। जहां एक 25 साल की लड़की किएरा लाड़लो को उसके पालतू कुत्ते ने चबाकर मौत के घाट उतार दिया। किएरा कुछ दिनों पहले ही इस कुत्ते को सड़क से उठाकर अपने घर लाई थी। कुत्ते ने लड़की को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
एक समाचार के मुताबिक, किएरा की रिलेटिव ने घटना की पूरी डिटेल अपने फेसबुक पेज पर शेयर की। उसने लिखा कि किएरा के पास पहले एक पिट बुल था। लेकिन उसकी मौत कैंसर से हो गई थी। किएरा अपने पिटबुल को काफी मिस करती थी। इस वजह से जब उसकी नजर सड़क पर लावारिस घूम रहे दूसरे पिटबुल पर पड़ी, तो वो उसे उठाकर अपने घर ले आई। उस दौरान किएरा को अंदाजा भी नहीं था कि वो अपनी मौत को घर ला रही है।
पिटबुल लाने की अगली रात किएरा के पड़ोसियों को उसके चीखने की आवाज सुनाई दी। उसके घर के सभी लोग बाहर गए थे और किएरा घर में अकेली थी। जब चीखें आई तो लोगों को लगा कि घर में कोई चोर घुस आया है। लेकिन वहां जाने के बाद उन्हें खौफनाक मंजर नजर आया।
जिस कुत्ते को बचाकर किएरा अपने घर ले आई थी, उसी ने उसे जिंदा चबा लिया। आवारा पिटबुल ने किएरा के हाथ चबा कर चेहरे पर अटैक कर दिया। ये अटैक तब किया गया जब किएरा नींद में सो रही थी।
किएरा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। इस घटना ने आसपास के सभी लोगों को हैरान कर दिया। किएरा अपने पड़ोसियों के बीच अपने हंसमुख नेचर के कारण फेमस थी। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि भलाई के चक्कर में उसकी मौत हो गई।