रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें सीजन के लिए तैयारियां जोरो से चल रही हैं। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस साल के होने वाले आईपीएल में एक नई जर्सी और एक नये लोगो के साथ उतरने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब अपनी टीम का नाम और लोगो बदलने वाली है।
17 फरवरी को पंजाब की टीम इसका एलान कर सकती है। आपको बता दें कि इसके एक दिन बाद चैन्नई में आईपीएल का ऑक्शन होने वाला है। आईपीएल का एक भी सीजन पंजाब आज तक नहीं जीती है। इसी वजह से नाम बदलकर 2021 में टीम कुछ बदलाव करना चाह रही है।
केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब इस बार आईपीएल में नए कलेवर में नजर आ सकती है। आगामी सीजन के लिए टीम ने अपना नाम और लोगो बदलने का फैसला किया है। किंग्स इलेवन पंजाब 17 फरवरी तक अपना नया नाम और लोगो को डिजाइन लॉन्च कर देगी। किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक मोहित बर्मन, प्रीति जिंटा, नेस वाडिया और करण पाल है। लेकिन प्रीति ही अक्सर अपनी टीम के साथ नजर आती हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले सीजन में ग्लेन मैक्सवेल को सबसे मंहगे खिलाड़ी के तौर पर खरीदा था। इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मैक्सवेल को रिलीज कर दी है। माना जा रहा है कि पंजाब की टीम बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाकर अपने स्कॉड को और मजबूत कर सकती है। आपको बता दें कि फ्रैंचाइजी के पास इस वक्त सबसे ज्यादा 53.2 करोड़ रुपये बचे हैं। वहीं, 9 खिलाड़ियों की जगह अब भी टीम में खाली है, जिसमें से 5 विदेशी और 4 इंडियन खिलाड़ी होंगे।