रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
टेक्सास : क्या आपने कभी तीन आंखों वाला चूहा देखा है ? आप सोच रहे होंगे ये कैसा अजीब सवाल है, क्या कभी तीन आंखों वाला कोई चूहा होता है भला । लेकिन इस वीडियो को देखकर शायद आप भी मान जाएंगे कि ये चूहा तीन आंखों वाला है । सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें चूहे की तीन आंखें नज़र आ रही है ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस तरह शिव जी के त्रिनेत्र हैं, ठीक उसी तरह उनके बेटे गणेश की सवारी कहे जाने वाले इस मूषक के भी त्रिनेत्र यानी तीन आंखें हैं । इस चूहे की दो आंखे जहां ठीक जगह पर मौजूद हैं, जबकि तीसरी आंख उसकेमिर के ठीक बीचो-बीच नज़र आ रही है । इतना ही नहीं, अगर आप इस चूहे की पूछ पर गौर करेंगे, तो आपको नज़र आएगा कि उसकी पूंछ भी कुछ विचित्र है ।
बता दें कि इस वीडियो क्लिप को टेक्सास के एक टिकटॉक यूजर ने पोस्ट किया है। हालांकि, ये वीडियो कहां का है, इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है । सोशल मीडिया पर ये वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया । लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं । उन्हें एक बार ये वीडियो देखकर भरोसा करने में मुश्किल हो रही है कि किसी जानवर की तीन आंख भी हो सकती है । सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं ।
एक यूजर ने इस वीडियो पर मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, “पहले मैं चूहे की तरह था, फिर मैं, गिलहरी की तरह था? और फिर मैं बिल्ली जैसा?” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह एक गिलहरी है।” आपको बताते चलें कि कुछ यूजर ने इस जानवर की पहचान एक मेलेनिस्टिक ग्रे गिलहरी के रूप में की है, जो उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है।
वहीं, एक अन्य यूजर ने विचित्र जानवर की पूंछ को लेकर समझाया कि “कभी-कभी गिलहरी वसंत में अपने घोंसले के लिए अपने बच्चों के जन्म से पहले अपनी पूंछ से फर लेती है। यह आमतौर पर वापस बढ़ेगा।”