सीतापुर जिले मे अपराधियो को कानून का जरा भी डर नही है। दरअसल खैराबाद के कमॉल सराय संगत में लगभग एक दर्जन दबंग युवको ने अचानक हमलाकर आश्रम की जमीन पर लगे खम्भो को उखाड़कर कर तहस नहस कर दिया।
दबंग युवको ने लगे खम्भो को उखाड़कर कर असलहे लहराकर गाली गलौज भी की। संगत मे मौजूद लोगो ने इसकी सिकायत सुरक्षा मे तैनात पी एसी के जवानो को दी। जिस पर पी ए के जवानो को पहुंचता देख सभी दबंग मौके से फरार हो गये।
महंत नारायण मुनि का कहना है कि रात लगभग तीन बजे दर्जनो लोगो ने आश्रम की जमीन पर लगे खम्भे गिराया है। सभी के खिलाफ थाने मे तहरीर दे दी गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।