रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
नई दिल्ली : शेर एक ऐसा जानवर है, जिसका नाम सुनकर ही कुछ लोगों के पसीने छूट जाते हैं । ज़रा सोचिए अगर कोई शेर को अपने सामने देख लें, तो क्या होगा । आप सोच रहे होंगे ये कैसा सवाल है । लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के लिए हमारा ये सवाल बिल्कुल जायज़ है ।
दरअसल, आमतौर पर शेर को सभी खूंखार जानवर के तौर पर जानते हैं । लेकिन उसी शेर के इंसानों के साथ खेलने का प्यारा-सा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें शेर एक शख्स के साथ बड़े ही प्यार से खेलता दिखाई पड़ रहा है ।
View this post on Instagram
हालांकि, वीडियो देखने पर एक बार तो आपको लगेगा कि शेर वहां मौजूद युवक पर हमला करने के लिए उसके पीछे भाग रहा है । और फिर उसे दबोच लेता है । लेकिन फिर आप देखेंगे कि दोनों मस्ती कर रहे हैं । वीडियो में आप एक शेरनी को भी देख सकते हैं ।
इस वीडियो को african_animal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है । जिसे अब तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है ।
वीडियो क्लिप में शेर के साथ खेलते हुए नज़र आ रहा ये शख्स कोई आम इंसान नहीं हैं, बल्कि ये डीन शिंडर (Dean Schneider) हैं । जो जानवरों के साथ काफी वक्त बिताते हैं । सोशल मीडिया यूजर्स को डीन की ये वीडियो काफी पसंद आ रही है । इस तरह जानवरों के साथ खेलते हुए उनकी कई सारी वीडियो आती रहती है । बता दें कि डीन काफी मशहूर हैं । इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 9.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं ।