1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. हरिद्वार से शुरू हुई कॉंग्रेस सेवादल की पदयात्रा का डोईवाला में हुआ समापन

हरिद्वार से शुरू हुई कॉंग्रेस सेवादल की पदयात्रा का डोईवाला में हुआ समापन

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ हरिद्वार से संजय राठौड़ की रिपोर्ट }

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कॉंग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में 14 फरवरी को हरिद्वार से तिरंगा पद यात्रा शुरू की गई थी, जिसका डोईवाला पहुंचने पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान महिला कॉंग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्षा हेमा पुरोहित ने कहा कि कुछ लोग हमारे देश को बांटना चाहते है, ओर सत्ता हथियाने के लिए जात पात की राजनीति कर रहे हैं, जिसका कॉंग्रेस सेवादल पुरजोर विरोध करता है।

साथ ही कहा कि सूबे की भाजपा सरकार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की छवि को खराब करने का काम कर रही है। जिसका कॉंग्रेस पुरजोर विरोध करती है। देश मे शांति और भाईचारे के उद्देश्य से तिरंगा पद यात्रा निकाली गई है, जिसका आज डोईवाला में समापन किया गया।

डोईवाला एसडीएम के माध्यम से उत्तराखंड के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच को वापस करने की मांग की गयी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...