रिपोर्ट: सत्यम् दुबे
बिजनौर: यूपी के बिजनौर से वारदात का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। यहां एक शादी की दावत खाने के बाद महिला प्रधान की मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रधान पति ने 5 लोगों के खिलफ दावत के दौरान जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रधान पति की शिकायत पर साजिश के तहत हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरास्त में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि मामला बिजनौर के मंडावली क्षेत्र के गांव हुकूमत पुर शेख की नवनियुक्त ग्राम प्रधान शिक्षा देवी 29 जून को गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थीं और वहां पर चल रही दावत में खाना खाया और कुछ समय बाद ही उनकी हालत बिगड़ गई।
हालत बिगड़ने पर ग्राम प्रधान शिक्षा देवी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत गंभीर को देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया। बिजनौर में भी स्थिति नाजुक होने के चलते उनको हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर किया गया लेकिन मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही प्रधान की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंडावली थाना क्षेत्र के गांव हुकूमत पुर शेख की ग्राम प्रधान शिक्षा देवी 29 जून को अपने ही सजातीय के यहां एक समारोह में गई थी जहां पर उन्होंने खाना खाया था। परिजनों को लगा कि कोई जहरीला पदार्थ खाने उनकी हालत बिगड़ गई जिसके कारण उनकी मौत हुई।
इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। धारा 302, 120 B और 328 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और इसकी जांच क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को सौंपी गई है।