1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. घर का बिजली बिल देखकर उड़े तापसी के होश : जताई नाराजगी

घर का बिजली बिल देखकर उड़े तापसी के होश : जताई नाराजगी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
घर का बिजली बिल देखकर उड़े तापसी के होश : जताई नाराजगी

जुड़वा 2′, ‘मिशन मंगल’, ‘पिंक’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी तापसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती है।

दरअसल एक्ट्रेस तापसी पन्नू उस वक्त हैरान रह गयी जब उनके घर की बिजली का बिल 36 हज़ार रूपये आ गया। पिछले 3 महीने से लॉकडाउन के चलते तापसी को इस बिल पर हैरानी हुई और उन्होंने ट्विटर पर सबके साथ इस बिल को शेयर किया।

तापसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, लॉकडाउन के 3 महीने हो गए है और मुझे आश्चर्य है कि मैंने पिछले महीने अपने अपार्टमेंट में किस नए उपकरण का उपयोग किया है या खरीदा है जो मेरे बिजली बिल में इस तरह की वृद्धि हुई है।

आगे उन्होंने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, यह उस अपार्टमेंट का बिल है, जिसमें कोई नहीं रहता और हफ्त में केवल एक बार साफ-सफाई करने के लिए जाना होता है।

आगे उन्होंने यह भी कहा कि अब तो उन्हें चिंता हो रही है कि कही कोई उन्हें बिना बताये उनके अपार्टमेंट का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है !

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...