1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तमिलनाडुः डीएमके विधायक का कोरोना वायरस के कारण हुआ निधन

तमिलनाडुः डीएमके विधायक का कोरोना वायरस के कारण हुआ निधन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
तमिलनाडुः डीएमके विधायक का कोरोना वायरस के कारण हुआ निधन

कोरोना वायरस के कारण बुधवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के विधायक जे अंबाजगन का निधन हो गया है। वह एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे जिसके बाद उन्हे चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार सुबह सात बजे उनका निधन हो गया।

अंबाजगन चेन्नई पश्चिम जिले में डीएमके सेके्रटरी भी थे। कोरोना वायरस से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का देश में यह पहला मामला है। पिछले सप्ताह उन्हें सांस लेने में दिक्कत और जुकाम-बुखार की शिकायत हुई थी।

इसके बाद उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के डाॅ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। 61 साल के विधायक अंबाजगन को किडनी से जुड़ी बीमारी भी थी और उनका शुगर लेवल भी हाई था। राज्य के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...