{ विजय पांडेय की रिपोर्ट }
आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा थाना माँची,रामपुर बरकोनिया एवं पन्नूगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखते हुए समय-समय पर सम्पूर्ण थाना को सैनेटाइज करने तथा कार्यालय के अभिलेखों का बेहतर व व्यवस्थित रखरखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
साथ ही साथ यह भी बताया गया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद को किये गये लॉक डाउन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन कराया जाय। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना पर ही सैनिक सम्मेलन कर बताया गया कि ड्यूटीरत पुलिसकर्मी लगातार मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि का प्रयोग करें।
तथा किसी स्थान पर कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संबंध में कोई सूचना किसी भी स्तर से प्राप्त होती है तो स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए संक्रमित व्यक्ति की हैंडलिंग मेडिकल टीम से समन्वय स्थापित कर संक्रमित व्यक्ति को उनको सुपुर्द कर उपचार हेतु क्वारंटाइन/आईसोलेशन सैंटर भेजवाना सुनिश्चित करें।