1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सेल्फी का ऐसा क्रेज कि 60 फुट ऊंची टंकी पर चढ़ गए छात्र-छात्रा

सेल्फी का ऐसा क्रेज कि 60 फुट ऊंची टंकी पर चढ़ गए छात्र-छात्रा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सेल्फी का ऐसा क्रेज कि 60 फुट ऊंची टंकी पर चढ़ गए छात्र-छात्रा

मेरठ में मेडिकल कॉलेज के कैंपस में उस समय हड़कंप मच गया जब सेल्फी की दीवानी एक छात्रा फोटो खींचने के लिए अपने एक दोस्त के साथ 60 फुट ऊंची पानी की टंकी पर जा चढ़ी. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे हॉस्टल के वार्डन और पुलिस ने घंटों समझाने के बाद छात्र और छात्रा को नीचे उतारा. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि छात्र और छात्रा को उनके घर वापस भेज दिया गया है. बता दें कि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित इस पानी की टंकी से पूरे मेडिकल कॉलेज में वाटर सप्लाई की जाती है. दरअसल सड़क से गुजरते कुछ लोगों ने 60 फुट ऊंची पानी की टंकी पर एक युवक और युवती को चहल कदमी करते देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों को लगा कि शायद खुदकुशी के मकसद से युवक और युवती पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. जिसके चलते अफरा तफरी के हालात बन गए. जानकारी के बाद आनन-फानन में मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उधर मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के वार्डन भी मौके पर पहुंच गए नीचे से काफी देर शोर मचाने के बाद युवक और युवती को समझा-बुझाकर टंकी से नीचे उतारा गया. पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की टंकी पर चढ़ने वाले युवक और युवती मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 2019 बैच के छात्र-छात्रा हैं. पूछताछ के दौरान छात्र और छात्रा ने बताया कि वह अपने एडवेंचर के लिए सेल्फी खींचने के इरादे से टंकी पर चढ़े थे. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एसके गर्ग ने बताया कि छात्र और छात्रा के परिजनों को बुलाकर दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है. अब जबतक मेडिकल कॉलेज में दोबारा क्लास शुरू नहीं होंगी तबतक छात्र और छात्रा को हॉस्टल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...