1. हिन्दी समाचार
  2. जम्मू & कश्मीर
  3. Viral News: पेट्रोल टैंकर में छिपा हुआ गायों का जखीरा: गो-तस्करों की चौंकाने वाली चाल

Viral News: पेट्रोल टैंकर में छिपा हुआ गायों का जखीरा: गो-तस्करों की चौंकाने वाली चाल

सोशल मीडिया पर Kathua का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गो-तस्करों की हैरान कर देने वाली चाल का पर्दाफाश हुआ है। इस वीडियो को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए हैं।

By: Abhinav Tiwari 
Updated:
Viral News: पेट्रोल टैंकर में छिपा हुआ गायों का जखीरा: गो-तस्करों की चौंकाने वाली चाल

सोशल मीडिया पर Kathua का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गो-तस्करों की हैरान कर देने वाली चाल का पर्दाफाश हुआ है। इस वीडियो को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए हैं।

गो-तस्करी के मामले तो आपने कई सुने होंगे, लेकिन इस घटना ने तस्करी को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। गो-तस्करों ने पेट्रोल टैंकर का इस्तेमाल करते हुए गायों को अवैध रूप से ले जाने की योजना बनाई थी।

पेट्रोल टैंकर में गायों की तस्करी

वीडियो में एक ट्रक दिखाई दे रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JK03 E 5451 है और ये जम्मू-कश्मीर में रजिस्टर्ड है। इस ट्रक के पीछे एक पेट्रोल का कंटेनर लगा था, जिसे देख कर किसी को भी यह लगेगा कि इससे पेट्रोल या डीजल की सप्लाई हो रही होगी। पर वास्तव में, इस टैंकर का उपयोग गायों की तस्करी के लिए किया जा रहा था। बुलडोजर से कंटेनर को तोड़ने पर उसमें गायों का जखीरा पाया गया, जो तस्करी के उद्देश्य से जबरन ठूंसी गई थीं।

बुलडोजर से बचाई गईं गायें

जब लोगों को टैंकर में गायों के होने की जानकारी मिली तो उन्होंने उसे रोककर एक यार्ड में खड़ा कर दिया। इसके बाद बुलडोजर की मदद से कंटेनर को तोड़ा गया, जिससे गायों को छुड़ाया जा सका। गायों को जिस तरीके से कंटेनर में छुपाया गया था, उससे यह साफ हुआ कि यह गो-तस्करी का मामला है और इससे लोगों में काफी आक्रोश है। अब लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि वे आरोपियों के नाम उजागर करें।

इस घटना ने गो-तस्करों के शातिराना तरीके का खुलासा किया है और इससे समाज में एक बड़ा रोष फैल गया है। लोग चाहते हैं कि इस मामले की सख्ती से जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...