1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला शेयर बाजार

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला शेयर बाजार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला शेयर बाजार

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 188.50 अंक (0.55 फीसदी) नीचे 34058.55 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.57 फीसदी यानी 57.90 अंकों की गिरावट के साथ 10058.25 के स्तर पर खुला।  

बुधवार को विश्वभर के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 282.31 अंक नीचे 26,990.00 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.67 फीसदी बढ़त के साथ 66.59 अंक ऊपर 10,020.30 पर बंद हुआ था।

एसएंडपी 0.53 फीसदी गिरावट के साथ 17.04 अंक नीचे 3,190.14 पर हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.15 फीसदी बढ़त के साथ 4.42 अंक ऊपर 2,948.17 पर बंद हुआ था। वहीं इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में भी गिरावट रही।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...