सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बता दे, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 137.40 अंक नीचे 30967.26 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 42.50 अंक नीचे 9094.35 के स्तर पर खुला।
हाल ही में मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है। बावजूद इसके लगातार शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
बात अगर दिग्गज शेयरों की करे तो, सिप्ला, इंफ्राटेल, रिलायंस, इंफोसिस, सन फार्मा, आईटीसी, हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया और डॉक्टर रेड्डी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, मारुति, टाइटन और बजाज फिन्सर्व के शेयर लाल निशान पर खुले।