रिपोर्ट: सत्यम दुबे
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीं ने जब से उत्तराखंड की कमान संभाली है, तब से लगातर बड़े फैसले कर रहें हैं। सीएम धामीं सूबे में बेहतर से बेहतर करने की कोशिश कर रहें हैं। धामीं सरकार ने सूबे के नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। मंगलवार देर रात सरकार ने 8 IAS और 35 PCS अधिकारियों के तबादले किए हैं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में भारी भरकम विभागों का जिम्मा संभालने वाले IAS अफसर नितेश झा से पंचायती राज विभाग के निदेशक का कार्य भी वापस ले लिया गया है। इससे पहले उनसे गृह विभाग वापस ले लिया गया था। उनके पास अब पेयजल विभाग ही बडा विभाग है।
इसके साथ ही IAS राधिका झा को नई दिल्ली में निवेश आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। IAS अफसर एस ए मुरुगेशन से सचिव ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। सचिव हरिचंद सेमवाल से निदेशक आईसीडीएस की ज़िमेदारी वापस ली गई है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन से निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
वहीं प्रभारी सचिव विजय कुमार यादव को निदेशक कौशल विकास से पदमुक्त कर दिया गया है। अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव नियोजन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव नितिन भदौरिया को अपर सचिव पंचायती राज तथा निदेशक स्वजल भी बना दिया गया है। इसके अलावा 35 पीसीएस अफसरो के तबादले भी किये गए हैं।
कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और प्रशासनिक अधिकारियों को इधर-उधर किया जाएगा। प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा भी करने में लगे हुए हैं। इतने बड़े पैमाने पर हुए ट्रांसफर के बाद राज्य नौकरशाह में हलचल मच गई है।