1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस-वे राज्य के 11 जनपदों से होकर गुजरेगा

मेरठ से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस-वे राज्य के 11 जनपदों से होकर गुजरेगा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस-वे राज्य के 11 जनपदों से होकर गुजरेगा

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के क्रियान्वयन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह एक्सप्रेस-वे मेरठ-बुलंदशहर मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर बिजली ग्राम के पास से शुरू होगा और प्रयागराज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर जुडापुर दादू गांव के पास मिलेगा।

अनुमानित लंबाई करीब 594 किमी. है। एक्सप्रेस-वे राज्य के 11 जनपदों से होकर गुजरेगा। परियोजना के लिए यूपीडा को नोडल एजेंसी नामित किया गया है।

मेरठ से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस-वे हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली होते हुए प्रयागराज तक जाएगा। इस परियोजना से राज्य में बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होने का अनुमान है।

इस परियोजना से हरिद्वार से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक सुगम और द्रुतगामी आवागमन संभव हो सकेगा। एक्सप्रेस-वे के निर्माण से हल्दिया से वाराणसी तक गंगा में अंतरराज्यीय जलमार्ग संख्या एक के माध्यम के माध्यम से आने वाले सामानों को आसानी से और तेज गति से प्रयागराज होते हुए दिल्ली तथा अन्य प्रदेशों तक भेजा जा सकेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...