1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सपा का ट्वीट – ये योगी नहीं रोगी सरकार, हत्या प्रदेश बना दिया है

सपा का ट्वीट – ये योगी नहीं रोगी सरकार, हत्या प्रदेश बना दिया है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सपा का ट्वीट – ये योगी नहीं रोगी सरकार, हत्या प्रदेश बना दिया है

कानपुर से तड़के एक बेहद दुःखद खबर सामने आयी है जिसने सबके दिलों को हिलाकर रख दिया है। विकास दुबे नाम के अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस पर फायरिंग हुई जिसमे आठ वीर पुलिस जवान शहीद हो गए।

अपराधी पुलिस के हथियार लूट कर भी ले गए है वही इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लेकिन इस घटना पर अब राजनीति भी शुरू हो गयी है। सपा पार्टी की और से एक ट्वीट आया है जिसमें योगी सरकार को रोगी सरकार कहा गया है।

ट्वीट में लिखा है, ‘रोगी सरकार’ के जंगलराज में ‘हत्या प्रदेश’ बने उप्र के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में CO समेत 8 पुलिसकर्मि शहीद, अत्यंत दुखद!

आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना ! 1-1 करोड़ ₹ मुआवजे का हो ऐलान। सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश।

आपको बता दे, अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे. IG, ADG, ADG (लॉ एंड ऑर्डर) को ऑपरेशन की निगरानी के लिए वहां भेजा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...