1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तलवार हमलों से बचने के लिए दिल्ली पुलिस का खास इंतजाम, लाठी पर लगाया…

तलवार हमलों से बचने के लिए दिल्ली पुलिस का खास इंतजाम, लाठी पर लगाया…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
तलवार हमलों से बचने के लिए दिल्ली पुलिस का खास इंतजाम, लाठी पर लगाया…

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: तीनो नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन के बीच गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद पुलिस भी अब सतर्क हो गई है। आपको बता दें कि इस हिंसा में लगभग 400 जवान गंभीर रुप से घायल हो गये थे। जिसके बाद पुलिस ने हिंसा से निपटने के लिए खास इंतजाम कर लिया है।

पुलिस अब अपने लाठी में स्टील के आर्म और रिस्ट कवर भी लगाये हुए मिलेगी। यह पुलिस को तलवार और फरसे जैसे हथियारों के हमले से बचने में मदद करेगा। पुलिस ने अपने लाठियों की लंबाई सामान्य तलवार से लगभग दो गुनी कर ली है। आपको बता दें कि हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर धारदार हथियारों से हमला किया था।

हिंसा में प्रदर्शनकारियो के हमले में सिंघु बॉर्डर पर भी अलीपुर के स्टेशन हाउस इंस्पेक्टर यानी एसएचओ पर भी तलवार से हमला किया गया था। इंस्पेक्टर पालीवाल को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि पालीवाल का दो बार ऑपरेशन कर चुके हैं और अब प्लास्टिक सर्जरी करनी होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...