बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कुछ ऐसा करके दिखाया है जो आज से पहले किसी ने नहीं किया। वो जो कर रहे वो आज एक मिसाल बन गया है।
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद कई मजदुर और प्रवासी मुंबई में फंस गए। कइयों को मकान मालिक ने घर से निकाल दिया वही कइयों के पास खाने के भी पैसे नहीं रहे।
ऐसे में सोनू सूद ने एक मिशन की शुरुआत की और वो थी इन सभी गरीब मजदूरों को इनके घर वापिस भेजना।
देखते ही देखते ये मिशन आगे बढ़ा और आज सोनू सूद लाखों मजदूरों को उनके घर सही सलामत भेज चुके है।
यही कारण है कि सोनू सूद के लिए आज गरीब मजदूरों के दिलों में एक अलग ही जगह है। सोनू ने उनके दिलों में भगवान् का दर्जा ले लिया है।
एक वीडियो ट्विटर पर आया है जहां एक प्रवासी अपने पूजा घर में भगवान के साथ सोनू की तस्वीर लगाकर उसकी पूजा कर रहा है।
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद सोनू ने उसे रिप्लाई करते हुए कहा कि भाई ऐसा मत कर। बस अपनी मां से कहना कि मेरे लिए भी दुआ मांगे।