सोनभद्र थाना ओबरा के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एक खदान में 28 फरवरी को खदान धसकने से प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक हादसे में मजदूर दब गए। घटना से खनन क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों की मदद से पत्थर में दबे दो मजदूरों को गंभीर हालत में बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया।
क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा और प्रभारी निरीक्षक ओबरा शैलेश राय मौके पर पहुंच गए हैं। अभी कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थिति को देखते हुए मिट्टी हटाने के लिए मौके पर पोकलेन मशीन बुलाई गई है मलवा हटाने के बाद दबे हुए मजदूरों का सही आंकड़ा पता चल सकेगा। वहीं, दूसरे श्रमिक को रेस्क्यू के तहत मृत अवस्था में निकाला गया रेस्क्यू जारी जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर अब तक तीन मजदूर के दबे होने की मिल रही है ।
बताते चलें कि, खनन विभाग और वन विभाग की लापरवाही के कारण लगातार दर्दनाक मौतें हो रही है। बीते महीने में खनन विभाग की लापरवाही से ओबरा के दुसान कंपनी में टीला गिरने से श्रमिकों की मौतें हुई थी।