1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनभद्र: दरोगा ने की खनन माफियाओं से जानमाल की सुरक्षा की मांग

सोनभद्र: दरोगा ने की खनन माफियाओं से जानमाल की सुरक्षा की मांग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ सोनभद्र से विजय पांडेय की रिपोर्ट }

सोनभद्र में खनन माफियाओं का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि वन विभाग के दरोगा को भी जानमाल का खतरा महसूस होने लगा है, सोनभद्र के गुरमा रेंज के वन दरोगा जयप्रकाश वर्मा ने चोपन थाना में खनन माफियाओं से जानमाल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

दरोगा के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वन दरोगा के अनुसार पटवध व करगरा गांव के एक दर्जन से अधिक अवैध खनन कर्ताओं के द्वारा पटवध से बंधवा सहित सीतापुर से करगरा सोन नदी के वन क्षेत्र में अवैध बालू का खनन टिपर, ट्रैक्टर- ट्राली के द्वारा किया जा रहा है।

इन सब के विरुद्ध पहले भी वन विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है जबकि इस कार्यवाही के बाद इन खनन माफियाओं के द्वारा फोन पर गाली गलौज और धमकी दी जा रही है हालांकि इस संबंध में डिवीजन फॉरेस्ट ऑफिसर संजीव कुमार सिंह का कहना है कि उनके वन दरोगा को कुछ खनन कर्ताओं के द्वारा धमकी दी जा रही है जिसको देखते हुए चोपन थाना क्षेत्र में तहरीर दी गई है और पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

आपको बता दे क़ी अवैध रूप से खनन करने वाले खनन कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि प्रशासनिक अधिकारी भी रात के समय निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं तो उनके साथ भी मारपीट जैसी घटनाएं होती रहती हैं लगभग 15 दिन पूर्व दुद्धी वन रेंज में भी छापेमारी के दौरान एक दरोगा और वनरक्षक को खनन माफियाओं ने लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...