आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को विवादित बयान के एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। अब एमपी-एमएलए कोर्ट में भारती के मामले की सुनवाई 13 जनवरी को जज पीके जयंत करेंगे। एमपी-एमएलए कोर्ट ने आम आदमी पार्टी विधायक को बड़ा झटका देते हुए उनकी जमानत याचिकी की सुनवाई 13 जनवरी के लिए टाल दी हैं।
स्याही भी आप फिकवाए, गुंडों से हमला भी आप करवाए, झूठे मुकदमे भी आप करवाए, कोर्ट पर दबाव डलवा कर जेल आप भिजवाए। योगी जी, हम लडेगें।
— Adv. Somnath Bharti सोमनाथ भारती: "कोरोना हारेगा!" (@attorneybharti) January 11, 2021
अब उनकी रात जेल में ही कटेगी, आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी विधायक ने सोमवार को रायबरेली के सरकारी अस्पतालों का दौरा करने की योजना बनाई थी। इसी दौरान उनके ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था।
It's a blatant lie given by yogi police that I refused notice of 41A. Court should direct tracing phone locations of IO Mahender Singh n myself. I will leave politics if I am found lying. It's height of injustice. I urge one n all to speak. I urge supreme court to intervene.
— Adv. Somnath Bharti सोमनाथ भारती: "कोरोना हारेगा!" (@attorneybharti) January 11, 2021
क्या था पुरा मामला?
सोमनाथ भारती ने सुल्तानपुर में जो बयान दिया था, उसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में असंतोष था। आज जब रायबरेली में सुबह गेस्ट हाउस में पुलिस ने उन्हें बाहर जाने से रोका और हंगामे की स्थिति हो गई नारेबाजी होने लगी तभी किसी ने स्याही सोमनाथ भारती पर फेंक दी। बाद में पता चला वह हिंदू युवा वाहिनी का कार्यकर्ता है और योगी आदित्यनाथ पर की गई किसी टिप्पणी से नाराज था।
Police wrongly claimed that I refused to accept 41A notice, a mandatory requirement under CrPC and judgement of Arnesh Kumar. Let phone locations be traced, truth will be out. I will keep fighting for People of UP against misrule of Yogi. https://t.co/3y76tCymrn
— Adv. Somnath Bharti सोमनाथ भारती: "कोरोना हारेगा!" (@attorneybharti) January 11, 2021
सोमनाथ भारती का विवादित ब्यान
दिल्ली की केजरीवाल सरकार में पूर्व में कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं। इस बयान के बाद सोमनाथ भारती पर जगदीशपुर थाने में केस दर्ज किया गया। इस बयान से लोगों में इतनी नाराजगी थी कि रायबरेली में सोमनाथ भारती पर स्याही फेंक दी गई। इस पर सोमनाथ भारती की प्रतिक्रिया सामने आई है। विवादों के बीच सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सोमनाथ भारती पुलिस के सामने योगी जी को मारने की बात कर रहा है और दिल्ली के मुख्यमंत्री आरोपी को बचाने में लगे हुए है
शर्म करो अरविंद केजरीवाल
— Yogi Balaknath (@MahantBalaknath) January 11, 2021