सिक्किम के पाक्योंग में सेना के वाहन की दुर्घटना में शहीद हुए मध्यप्रदेश के वीर सपूत प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर खजुराहो पहुंचा। जहां पर सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने शहीद को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि मध्यप्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदुआ के निवासी वीर सपूत प्रदीप पटेल हैं। जिनकी वाहन की दुर्घटना में जान चली गई थी। उन्हें उनके पैतृक गांव हरदुआ लाया गया है। जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।